सहारनपुर पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल के साथ धर दबोचा; पढ़ें पूरा मामला

सहारनपुर पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोलर पैनल, गहने, मोबाइल और नकदी बरामद की। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 September 2025, 6:00 PM IST

Saharanpur: थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सोमवार को तीन चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तिवाया रोड से नीरज शर्मा, विजयपाल और नाथीराम को पकड़ा है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए सामान बरामद हुए हैं। इस गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की घटनाओं पर पुलिस की पकड़ मजबूत हुई है।

थाना गागलहेड़ी में सोलर पैनल और गहनों की चोरी का पर्दाफाश

सीओ प्रिया यादव ने बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली से 2 किलोवाट की सोलर प्लेट चोरी हुई थी। ग्राम सम्भलहेड़ी से सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन गायब हुए थे। इसके अलावा गागलहेड़ी कस्बे की एक दुकान से बीड़ी, सिगरेट और नकदी चोरी की गई थी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तिवाया रोड से आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज शर्मा खेडा पुंडीर का रहने वाला है जबकि विजयपाल और नाथीराम बढेडी गूगु, थाना फतेहपुर के निवासी हैं। पूछताछ में यह पता चला कि नीरज शर्मा पर पहले भी चोरी का मामला दर्ज है जबकि विजयपाल पर अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं।

चोरो के पास से सोलर पैनल, गहने, मोबाइल और नकदी बरामद

बरामद सामान में 2 सोलर प्लेटें, 2 मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायल, एक झुमका, 9 बीड़ी के पैकेट, 11 पैकेट सिगरेट और 2195 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इनके ग्रुप में और कौन-कौन शामिल हैं और अब तक उन्होंने कहां-कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Saharanpur Bribe: तहसील पर पड़ा Anti-Corruption का छापा, रंगे हाथ पकड़े गए बाबू

थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, सुनील कुमार, राकेश राणा और कांस्टेबल रविंद्र की टीम भी इस गिरफ्तारी में शामिल थी। सीओ प्रिया यादव ने बताया कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और जनता से भी पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Saharanpur News: नगर निगम टीम और ढाबा संचालक पर पक्षपात का आरोप; गरीब परिवार ने किया विरोध

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 22 September 2025, 6:00 PM IST