Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में रास्ते का विवाद बना जंग का मैदान, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

थाना क्षेत्र में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि आरोपियों ने रास्ते के विवाद को लेकर पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की नियत से मारपीट करके गंभीर चोटें पहुंचाई। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर में रास्ते का विवाद बना जंग का मैदान, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Gorakhpur: जिले में अपराध और अपराधियों पर कड़ी नकेल कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत पीपीगंज थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। रास्ते के विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।

क्या है पूरा मामला?

थाना क्षेत्र में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि आरोपियों ने रास्ते के विवाद को लेकर पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की नियत से मारपीट करके गंभीर चोटें पहुंचाई। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

महराजगंज में अधिकारियों ने गांव का दरवाजा खटखटाया, जन चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए अभियुक्त चन्दगी सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रह्लाद सिंह निवासी बढगो थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर और शुभम पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी आभूराम थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कैंचीधाम यात्रा में नया बदलाव, भारी भीड़ और वाहनों के लिए लागू हुआ डायवर्जन प्लान

गोरखपुर एसएसपी का सख्त आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन में अपराधियों पर की जा रही यह निरंतर कार्रवाई यह दर्शाती है कि जनपद पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन, रास्ता और आपसी विवाद से उत्पन्न अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का यह सक्रिय रवैया लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रहा है।

Exit mobile version