

कौशाम्बी जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कौशाम्बी में फिर दिखा खौफनाक हादसे का मंजर
Kaushambi: कौशाम्बी जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी के पास मोहम्मदपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, सूर्योदय पुत्र देवता दीन निवासी टिकरा उस्मानपुर बिगहरा किसी काम से स्कूटी से मनौरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
कौशाम्बी में फिर दिखा खौफनाक हादसे का मंजर, युवक गंभीर रूप से घायल#roadaccident #upnews pic.twitter.com/D7R6CeUSd3
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूर्योदय सड़क पर घसीटते हुए जा गिरे। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने मृतक की पहचान की और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मृतक सूर्योदय के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में शामिल रोडवेज बस को भी कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Uttar Pradesh: कौशांबी में मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि रोडवेज बसें अक्सर तेज रफ्तार में दौड़ाई जाती हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बस चालकों पर सख्त कार्रवाई हो और सड़क पर गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।