

यूपी में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा कई हादसे और मौतें भी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी में काल वाली बारिश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे पूरे प्रदेश में पानी-पानी हो गया है। रविवार को लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। कहीं सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया तो कहीं कच्ची सड़कें बह गईं। इस बारिश से जहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं कई जगह जानलेवा हादसे भी हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज 54 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
बिजनौर में हाईवे डूबा
बिजनौर में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया। हाईवे पर इतना पानी भर गया कि वाहन चालकों को रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। गलियों में नदी जैसा बहाव बन गया। जिसमें बच्चे नहाते नजर आए। सब्जी मंडी में भी पानी भर गया, जिससे कई सब्जियां बह गईं और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।
मुजफ्फरनगर में मासूम नाले में बहा
मुजफ्फरनगर में बारिश के पानी ने एक मासूम की जान ले ली। 3 साल का बच्चा अपने घर के बाहर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह बहाव में बहकर नाले में गिर गया। यह नाला करीब 100 मीटर दूर एक तालाब में जाकर मिलता है। सुबह साढ़े 8 बजे से दमकल और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बारिश में 2 फीट तक जलभराव
झांसी में सिर्फ एक घंटे की तेज बारिश ने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। पुनावली चैकडेम ओवरफ्लो हो गया। रक्सा गांव में सैकड़ों की संख्या में सुनहरे रंग के मेंढक दिखाई दिए, जिसे ग्रामीण शुभ संकेत मानते हैं। मान्यता है कि सुनहरे मेंढक दिखना अच्छी बारिश का संकेत होता है।
आगरा में गांव पहुंचा मगरमच्छ
आगरा में चंबल नदी से एक मगरमच्छ बहकर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वापस चंबल नदी में छोड़ दिया गया। इस दौरान गांव में दहशत का माहौल रहा।
पीलीभीत में पुल टूटा
पीलीभीत में खारजा नहर पर बना पुल का एक हिस्सा नहर में समा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और यातायात बंद कर दिया गया। क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
चित्रकूट में सड़क बहने से गांवों का संपर्क कटा
चित्रकूट में बरदहा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि कच्ची सड़क ही बह गई। इस कारण कई गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी पड़ रही है।
हरदोई में डूबने से 3 बच्चों की मौत
हरदोई में जलभराव के कारण तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। ये सभी बच्चे बारिश के बाद भरे पानी में खेलने गए थे। स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मुरादाबाद में बिजली गिरने से महिला की मौत
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के मानपुर मुजफ्फरपुर गांव में बिजली गिरने से एक महिला सलमा (45) की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा आरिफ (24) और गांव की साफिरी (40) गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब वे खेत से चारा लेकर बैलगाड़ी से घर लौट रहे थे। एक बैल की भी मौत हो गई।
प्रयागराज में नदियों का जलस्तर बढ़ा
प्रयागराज में लगातार बारिश से गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में 75.83 मीटर, छतनाग में 70.90 मीटर और यमुना नदी का जलस्तर नैनी में 71.57 मीटर तक पहुंच गया है।
57 जिलों तक पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने अब तक प्रदेश के 57 जिलों को कवर कर लिया है। केवल 18 जिले शेष हैं जहां मानसून का पूरी तरह असर नहीं पड़ा है। मौसम वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, आज रात तक पूरा प्रदेश मानसून की चपेट में आ जाएगा।
अनुमान से ज्यादा बारिस
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई, जो अनुमानित 3.3 मिमी से 66 प्रतिशत अधिक है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 50.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 45.6 मिमी से 11 प्रतिशत अधिक है।
No related posts found.