रायबरेली के नए एआरटीओ बोले- सड़क सुरक्षा को लेकर करेंगे जागरूक, पहले ही दिन की सख्त कार्रवाई

नवागंतुक एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज ने रायबरेली में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें अनफिट गाड़ियों और ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। पढिये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 July 2025, 11:42 AM IST
google-preferred

Raebareli: नवागंतुक एआरटीओ प्रवर्तन ने आते ही सड़क पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार रोड पर एक्सीडेंट सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना और जो शिकायतें मिल रही थी उनपर काम कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वह कहते हैं कि जिस सड़क पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के गाड़ियां चल रही है उसी सड़क पर ओवरलोड वाहन भी चल रही हैं। इसी के तहत गत दिवस सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 15 गाड़ियों का चालान किया गया है। जिसमें अनफिट व जरूरी डोकोमेंट्स की कमी पाई गए थी।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान
एआरटीओ प्रवर्तन आगे कहते हैं कि सरकार की जो मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि न हो पाए। उसमें कमी लाई जाए। उसी के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। बिना फिटनेस स्कूली वाहन हो या फिर ओवर लोड ट्रक व डंपर। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए चल रही गाड़ियों के चालान किए गए हैं।

भविष्य में क्या होगा?
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाही जारी रहेगी क्योंकि मैंने अभी रायबरेली जॉइन किया है। इससे पहले वह कानपुर नगर में थे। रायबरेली की सड़को को भी वह समझ रहे हैं और जो भी दिक्कतें सड़क सुरक्षा को लेकर आ रही है उस पर काम किया जाएगा। मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि जो भी अनफिट गाड़ियां बिना परमिट के फराटे भर रही है उन पर लगाम लगाया जाए।

क्या है सड़क सुरक्षा के नियम
1. भारी वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं और सुनिश्चित करें कि आपके साथ बैठे सभी यात्री भी सीट बेल्ट पहनें।
2. मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
3. वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें। गति सीमा सड़क की स्थिति और यातायात के अनुसार होनी चाहिए।
4. आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
5. मुड़ते या लेन बदलते समय हमेशा संकेतक का उपयोग करें ताकि अन्य वाहन चालकों को आपके इरादे के बारे में पता चल सके।
6. शराब या नशीली दवाओं के प्रभाव में वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
7. यातायात संकेतों और सड़क चिह्नों का पालन करें।
8. ओवरटेकिंग करते समय सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि यह सुरक्षित है।
9. अपने वाहन को नियमित रूप से जांचें और सुनिश्चित करें कि यह अच्छी स्थिति में है। थकान होने पर वाहन न चलाएं।

Location : 

Published :