रायबरेली में अनोखी पहल, विदेशी सामान से किया किनारा; जानें पूरा मामला

रायबरेली में स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक और समाज सुधारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्यापारियों को विदेशी सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया।

Raebareli: रायबरेली में स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक और समाज सुधारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और विदेशी सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया।

नेतृत्व में प्रमुख हस्तियां

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता और जिला संरक्षक संदीप जैन ने किया। उन्होंने नगर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया। अतुल गुप्ता ने दत्तोपंत ठेंगड़ी को एक ज्येष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, आरएसएस प्रचारक और कुशल संगठनकर्ता बताया, जिन्होंने भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ की स्थापना भी की।

Raebareli News: रायबरेली में किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी ये बड़ी योजना

स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर जोर

जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता और जिला संरक्षक संदीप जैन ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद अपनाकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपरा को भी जीवित रख सकते हैं। जिला महामंत्री संदीप शुक्ला और जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनता में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है।

बाजारों में जागरूकता अभियान

कार्यक्रम के दौरान नगर के प्रमुख बाजारों कैपरगंज, सब्जी मंडी, विशंभर मार्केट और घंटा घर में व्यापारियों और ग्राहकों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलाया गया। व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर देसी उत्पादों को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्य

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशीष जैन, नगर मंत्री शिखर श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह तनेजा, सुदीप जायसवाल, जगजीत सिंह, हिमांशु रस्तोगी, सर्वेश सिंह, सतपाल सिंह, प्रमोद चौरसिया, बबलू माखीजा, महेश साहू, गौरव गुप्ता और अशोक सचदेवा सहित सैकड़ों व्यापारी और नागरिक उपस्थित रहे।

रायबरेली में अचानक दबंगों का कहर, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और विदेशी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया। आयोजकों ने आशा जताई कि इस तरह के प्रयास देश की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाने में मदद करेंगे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 November 2025, 6:47 PM IST