Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Rain: रायबरेली में बरसात ने दी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत

रायबरेली में आज बरसात ने गर्मी से लोगों को राहत दी वहीं जलभराव नगरवासियों के लिये आफत बन गया। पढिये पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Rain: रायबरेली में बरसात ने दी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत

रायबरेली: जनपद में शाम होते-होते मौसम अचानक से बदल गया। दिन में चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों को शाम होते-होते राहत मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद रायबरेली में भी मौसम ने करवट ली और 4:00 बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे से पौने घंटे तक लगातार चली झमाझम बरसात ने शहर वासियों को जमकर भिगोया। मौसम एक तरफ जहां खुश गवार हो गया वहीं निचले इलाके व नलों में पानी भरने से जल भराव की समस्या भी पैदा हो गई। जाम में वाहन चालक बमुश्किल निकल पा रहे थे।

स्थानीय लोगों को कहना है कि नगर पालिका ने आने वाले मानसून को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं की है। उसी की झलक आज देखने को तब मिल गई जब निचले मोहल्ले में जल भराव की समस्या पैदा हो गई। लोगों का कहना है कि आने वाले मानसून में यदि नगर पालिका की तरफ से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो शहर में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाएगी। इसके बाद आवागमन के साथ-साथ बीमारियां फैलने का भी खतरा पैदा होगा। हालांकि बरसात के कारण इलाके में तापमान में कमी आई।

वहीं रायबरेली के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।राही ब्लॉक और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया। जिले के कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं। लगातार बारिश से वातावरण सुहावना हो गया।

राही ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान थे। बारिश ने उन्हें गर्मी से राहत दी है। बच्चों ने भी बारिश का आनंद लिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हरचंदपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही थी। मौसम विभाग ने क्षेत्र में आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की थी।

स्थानीय निवासियों के अनुसार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश ने पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है।

मौसम के बदलते मिजाज से वातावरण सुहावना हो गया है। स्थानीय निवासी ने बताया कि बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

Exit mobile version