Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट मोड पर

दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम भीषण ब्लास्ट हो गया। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पूरा देश दहशत फैली है। घटना को लेकर पूरे प्रदेश रैड अलर्ट जारी किया गया है। जांच एजेंसिया जांच में जुटी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Raebareli: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट मोड पर

Raebareli: दिल्ली में देर शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद रायबरेली की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। खुद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सभी पब्लिक के आवागमन वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमें बनाकर जगह-जगह चेकिंग करवा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी थानों के प्रभारियों को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने का सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है।

आम लोगों को भी किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी निर्देश देते हुए सभी प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और पूछताछ का भी आदेश दिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के पास होटलों का निरीक्षण किया। घटना के बाद रायबरेली का पूरा जिला और पुलिस प्रशासन सड़क पर है। सिटी मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सभी डिप्टी एसपी अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

गौरतबल है कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत और 20 घायल हुए हैं। मृतकों में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र जगवंश सिंह शामिल हैं। घायलों में यूपी के देवरिया का युवक शामिल है. इसके अलावा दिल्ली के कई युवकों के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का युवक भी है।

जानकारी के अनुसार रायबरेली में भीड़भाड़ वाले इलाको में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में थाना  कोतवाली नगर की पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों वापस स्टाफ रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।  पुलिस एक-एक वाहनों की बारीकी से कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने प्रदेश में अफसरो को पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version