

रायबरेली जनपद के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सात बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित पति ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और पत्नी पर धोखा देने व बच्चों को बेसहारा छोड़ने का आरोप लगाया है।
रायबरेली से चौंकाने वाला मामला
Raebareli: रायबरेली जनपद के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सात बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित पति ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और पत्नी पर धोखा देने व बच्चों को बेसहारा छोड़ने का आरोप लगाया है।
मामला जिले के पूरे अचली गांव का है, जहां के रहने वाले राजकुमार अपनी पत्नी लालती और सात बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं। बीते 2 अगस्त को राजकुमार ने अपने गांव में निर्माणाधीन मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी को तीन लाख रुपये नकद देकर गांव भेजा, जबकि खुद बच्चों के साथ बाद में आने की बात कही। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद जब राजकुमार ने गांव फोन करके जानकारी ली तो पता चला कि न तो पत्नी गांव पहुंची और न ही छत डालने के कोई संकेत मिले।
परेशान पति ने रिश्तेदारों से जानकारी ली तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। पत्नी लालती बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव निवासी अपने 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही थी। राजकुमार जब कुछ रिश्तेदारों को लेकर भांजे के घर पहुंचा तो पत्नी ने साफ कह दिया कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। जब बच्चों की जिम्मेदारी की बात की गई तो पत्नी ने कहा कि उसका अब बच्चों से कोई लेना‑देना नहीं है।
राजकुमार पत्नी के इस रवैये से सदमे में आ गया। आखिरकार उसने सातों बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सामाजिक और पारिवारिक विघटन की गंभीर तस्वीर पेश करता है, जहां एक मां अपने ही बच्चों को छोड़कर रिश्ते की सीमाओं को लांघते हुए प्रेम संबंध में चली गई। फिलहाल पीड़ित पति बच्चों की देखभाल और न्याय की आस में प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
Raebareli News: राना बेनी माधव बक्श सिंह की 221वीं जयंती, भाव समर्पण समारोह आयोजित