

यूपी के कुछ जिलों में अस्पतालों की ऐसी हालत हो रखी है कि, आप यहां की व्यवस्था देख कर दंग रह जाओगे। ऐसा ही हाल रायबरेली से सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
स्वास्थ्य सचिव पिंकी जोयल ने रायबरेली का किया दिवसीय दौरा
मिशन निदेशक ने जिला अस्पताल के तीन नंबर वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान मरीजों ने उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आशीष पाठक नामक व्यक्ति से उनकी कुछ झड़प भी हुई।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मिशन निदेशक ने हिट वेव को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन को पहले ही जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द कूलर और पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को गर्मी से राहत मिल सके।
No related posts found.