Raebareli: प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 17 जुलाई को रायबरेली संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरा रहेगा। इस दौरे के दौरान वे एक सामाजिक संगठन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पार्टी के पदाधिकारीयो वे कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात करके आगामी पंचायत चुनाव को लेकर टिप्स भी देंगे।
राहुल गांधी के रायबरेली दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी 17 जुलाई को रायबरेली आएंगे इस दौर के दौरान हुए सांसद आवास भूमि में पार्टी के पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। जिसमें वे आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। पंचायत चुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़े इसके लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करने के लिए सांसद राहुल गांधी टिप्स भी देंगे। इसके अलावा प्रजापति समाज के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी एक स्थानीय होटल में हिस्सा भी लेंगे। वहीं ऊंचाहार और हरचंदपुर क्षेत्र में भी राहुल गांधी के कार्यक्रम लगे हैं। जिसमें वे आम लोगों से रूबरू होंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार रायबरेली का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव 2027 से पहले पार्टी की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए राहुल गांधी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी का कारण है कि राहुल गांधी 17 जुलाई को रायबरेली आ रहे हैं और पार्टी की कोर बैठक की जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी सिंबल पर कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। ताकि वह पंचायत चुनाव जैसे जमीनी चुनाव में पार्टी की मजबूती कायम रख सकें। पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से होमवर्क शुरू कर दिया है। जिससे कमान पूरी तरह से राहुल गांधी ने अपने हाथों में ले ली है।

