Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली में नेत्र रोगों के लिए बड़ा कदम, डीएम ने दिया ये खास तोहफा

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोहन सिंह स्मारक नेत्र चि‌कित्सालय में ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर एवं ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप मशीनों का उद्‌घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli News: रायबरेली में नेत्र रोगों के लिए बड़ा कदम,  डीएम ने दिया ये खास तोहफा

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोहन सिंह स्मारक नेत्र चि‌कित्सालय में ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर एवं ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप मशीनों का उद्‌घाटन किया। जिलाधिकारी कहा कि यह मशीनें नेत्र रोगों के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अधीक्षक डॉ० एस०के० कटियार द्वारा बताया गया कि पहली मशीन का नाम ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर जिसकी कीमत 4 लाख 15 हजार है। यह मशीन पहले से अस्पताल में उपलब्ध थी परन्तु मशीन बहुत पुरानी और अच्छी कंडीशन में नहीं थी। नई मशीन की बहुत आवश्यकता थी जिसको अस्पताल के पैसे से खरीदा गया है। इसका उपयोग मरीजों के चश्मे के पॉवर की जाँच के लिये किया जाता है और आपरेशन के वक्त इंट्रा एक्युलर लेंस का पॉवर निकालने के लिये भी प्रयोग किया जाता है।

दूसरी मशीन का नाम ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप है। जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार रुपए है। इसको भी अस्पताल के पैसे से खरीदा ग‌या है। यह एक प्रकार का माइक्रोस्कोप है। इससे आँख की बारीकी से जाँच की जा सकती है और रोग का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को उपलब्ध कराने में जिलाधिकारी महोदया का विशेष योगदान रहा है। इस मौक पर नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में खरीफ 2025-26 में कृषि सूचना तंत्र के सुदृरीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम योजनांतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन खरीफ, 2025 में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश कृषकों के आय में वृद्धि, कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषकों का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन, कृषकों में कल्याणकारी शासन का विश्वास उत्पन्न करना तथा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ कृषकों के द्वारा पर उपलब्ध कराना होता है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि किसान को लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होने पर यह नवीन तकनीक के साथ संतुलित खाद, उन्नत प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि निवेशों का प्रयोग कर सकता है, जिसके फलस्वरूप कृषि की उत्पादकता में वृद्धि होगी। इन सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए 05 जून से 18 जून 2025 तक विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकास खण्ड राही, डीह में 05 जून को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इसी प्रकार विकास खण्ड डलमऊ, दीनशाहगौरा में 06 जून को, विकास खण्ड आमावं, हरचंदपुर में 09 जून, विकास खण्ड जगतपुर, ऊंचाहार में 10 जून, विकास खण्ड लालगंज, सरेनी में 12 जून, विकास खण्ड सतावं, खीरों में 13 जून, विकास खण्ड महराजगंज, शिवगढ़ में 16 जून, विकास खण्ड बछरावां, रोहनियां में 17 जून, विकास खण्ड सलोन, छतोह में 18 जून को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाएगा है।

Exit mobile version