Raebareli Monsoon Plantation: रायबरेली में इस बार मानसून में इतने पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

रायबरेली में इस बार मानसून में 51 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और पर्यावरण समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज बैठक में वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत वर्षाकाल 2025 में रोपण हेतु 5165300 लक्ष्य के सापेक्ष अग्रिम मृदा कार्य प्रगति, प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दो-दो सहजन के पौध वितरण किया जाएगा। इसके अलावा 2025 के लक्ष्यों का पुनः आवंटन तथा वीआईपी स्थान चयन की समीक्षा हुई। डीएफओ आशुतोष जायसवाल ने समस्त कार्यदाई विभागों को वृक्षारोपण कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए पौध का उठान का समय से कराने के लिए कहा गया।

बैठक में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जेल रोड पर वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल को कम करने के उपायों, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग और रायबरेली को नॉन एटेनमेंट सिटी से बाहर करने के लिए की जा रही कार्रवाई पर भी चर्चा की। साथ ही समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के सभी वार्डो से निकलने वाले अपशिष्ट का पृथक्करण समय-समय पर किए जाने के निर्देश दिए।

अपशिष्ट प्लास्टिक के सुरक्षित निस्तारण कराने की कार्रवाई की भी समीक्षा बैठक में की गई। जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन पर कार्यवाही की भी समीक्षा बैठक में हुई।

जिला गंगा समिति की बैठक में वर्किंग ग्रुप के गठन एवं जिला गंगा योजना तैयार कर उसे धरातल पर लागू करने की दिशा निर्देश दिए गए। पब्लिक आउटरेज कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र, गंगा गांवों, स्कूलों,  नगर पालिका परिषद पंचायत में जन जागरूकता हेतु दीवार, लेखन, डस्टबिन अन्य गतिविधियों एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा कर इसे लागू करने के निर्देश दिए गए। नमामि गंगे के अंतर्गत जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु जन जागरूकता पर जोर दिया गया।

बैठक में एसडीओ रायबरेली मयंक अग्रवाल, एसडीओ लालगंज अविनाश पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य तथा वन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Location : 

Published :