Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Football Competition: आरेडिका में रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता, 6 टीमों ने किया प्रतिभाग

रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में  28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना के नेतृत्व में किया गया।
Published:
Raebareli Football Competition: आरेडिका में रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता, 6 टीमों ने किया प्रतिभाग

Raebareli News :   उत्तर प्रदेश के रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में  28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्युत विभाग, एडमिन ब्लॉक एवं आरपीएफ, व्हील एवं बोगीशॉप-1, व्हील एवं बोगीशॉप-2, फर्निशिंग-1 तथा शैलशॉप सहित 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।

टीम ने 2-0 से विजेता का खिताब जीता…

प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के CEO की नियुक्ति सवालों के घेरे में, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, फार्मा सचिव अमित अग्रवाल पर उठे सवाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिवसीय इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला व्हील एवं बोगीशॉप-1और फर्निशिंग-1 के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमो कोई भी टीम गोल न कर सकी। अंत में पेनल्टी शूट आउट के आधार पर व्हील एवं बोगीशॉप-1 की टीम ने 2-0 से विजेता का खिताब जीता, जबकि फर्निशिंग-1 की टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष…

जानकारी के मुताबिक,  समापन समारोह में आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना, रेलवे बोर्ड सलाहकार तथा भूतपूर्व सीएओ आरेडिका एस. के. कटियार, स्पोर्टस अधिकारी पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुधा सिंह, खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव-1 अमरजीत कुमार एवं खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव-2 पंकज राय सहित संघ के सभी सदस्य, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोरखपुर: पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, महिला व पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज

 

Exit mobile version