जिला कारागार में बंद कैदी की मौत हो गई है। बंदी की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिती साफ होगी। दरअसल गुरबख्शगंज थाना इलाके के अहमदपुर निवासी उमाशंकर उम्र 42 साल को पुलिस ने गैंगेस्टर मामले में डेढ़ महीने पहले जेल भेजा था।

पीड़ित की मां पहुंची पुलिस के पास
Raebareli: रायबरेली जिला कारागार में बंद कैदी की मौत हो गई है। बंदी की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिती साफ होगी।
दरअसल गुरबख्शगंज थाना इलाके के अहमदपुर निवासी उमाशंकर उम्र 42 साल को पुलिस ने गैंगेस्टर मामले में डेढ़ महीने पहले जेल भेजा था। बीती रात लगभग तीन बजे अचानक बंदी की तबियत खराब होने पर जेल के डॉक्टर को बुलाया गया था। जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि जेल के डॉक्टर ने बंदी की हालत चिंताजनक पाए जाने पर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया था।
रायबरेली का ये कैसा रैन बसेरा, चार चारपाई, न ठीक से लगा बिस्तर न औढने के लिये रजाई
जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही बंदी की रास्ते में मौत हो गई। अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नही आई है लेकिन हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।
Raebareli Crime: रात के अंधेरे में रायबरेली में हुई चाकूबाजी, इलाके में दहशत; जानें पूरा मामला
मृतक के परिजन कन्हैय्या ने बताया कि उनके भाई उमाशंकर डेढ़ महीने कारागार में एक विचार अधीन मामले में जेल में बंद थे हमें सूचना दी गई की हमारे भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया है हम जब यहां पहुंचे तो मालूम चला कि उनकी यहां डेथ हो गई। डॉक्टर ने हमें बताया कि उनकी मौत यह लाने से पहले ही हो गई थी। कन्हैया ने बताया कि जेल प्रशासन ने उन्हें उनके भाई की मौत की खबर नहीं दी इसलिए उन्हें मामला संदिग्ध लग रहा है जिसकी जांच होनी चाहिये।