Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime: रायबरेली में किसान का हत्यारा गिरफ्तार, इस बात पर कर दी थी रिश्तेदार की हत्या

रायबरेली पुलिस ने थाना महराजगंज में किसान की फावड़े से मारकर की गई हत्या के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli Crime:  रायबरेली में किसान का हत्यारा गिरफ्तार, इस बात पर कर दी थी रिश्तेदार की हत्या

रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को मय आला कत्ल के गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव का था। जहां 3 जून को तेज बहादुर की ट्यूबवेल पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने हत्या कांड के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव के ही मृतक के दूर के रिश्तेदार राम मनोहर को पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस के द्वारा थोड़ी कड़ाई से पूछताछ करने पर राम मनोहर ने जो कहानी बताई उसे पुलिस वालों के होश उड़ गए।

पुलिस वालों के उड़े होश 

राम मनोहर ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को उसकी बेटी की शादी थी। लेकिन मृतक तेज बहादुर मेरी बेटी के ससुराल वालों को जहर खाने की झूठी सूचना लेकर शादी तुड़वाने की कोशिश की थी। लेकिन किसी तरह मान मनौवल के बाद बेटी की शादी संपन्न हो गई थी। तभी से मैंने तेज बहादुर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। अपनी योजना के तहत 3 जून को मैं तेज बहादुर के ट्यूबवेल पर पहुंचा। वह पिपरमेंट की टंकी की सफाई कर रहा था।। मैंने ट्यूबवेल की कोठरी में रखे फावड़े को निकाल कर पीछे से तेज बहादुर की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद मैं घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी राम मनोहर के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़े को बरामद करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

उच्चाधिकारीगण द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण

इस मामले का खुलासा करते हुए एडीशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 3 जून को थाना महराजगंज पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र महराजगंज के अंतर्गत ग्राम हलोर के रहने वाले तेज बहादुर (उम्र 40 वर्ष) पुत्र माता प्रसाद की खेत पर दोपहर के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फावड़े से मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी थी तथा जनपद के उच्चाधिकारीगण द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। मृतक के भाई प्रदीप की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया तथा टीमें गठित कर घटना के खुलासे हेतु प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में आज 8 जून को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर वांछित अभियुक्त राम मनोहर पुत्र स्व० रामपाल निवासी ग्राम हलोर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के पुरासी मोड़ के पास से  गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Exit mobile version