Raebareli Crime: मुकदमा किया… अब जान बचाना मुश्किल! रायबरेली में दलित परिवार दहशत में; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दलित परिवार के लिए न्याय की लड़ाई मुश्किल बनती जा रही है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोसाई पिंडारी कला गांव में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना अब उसी परिवार के लिए जान का खतरा बन गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 October 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दलित परिवार के लिए न्याय की लड़ाई मुश्किल बनती जा रही है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोसाई पिंडारी कला गांव में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना अब उसी परिवार के लिए जान का खतरा बन गया है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दबंग लगातार परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जबकि पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

मुकदमा दर्ज करने के बाद बढ़ा खतरा

पीड़ित परिवार ने 20 अक्टूबर को दबंगों के खिलाफ 13 नामजद और 10-12 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, जानलेवा हमला और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया था। पीड़ितों ने बताया कि घटना के समय परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था।

रायबरेली में दिवाली पर टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, छह दिन में गटक गण 6.71 करोड़ की मदिरा

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। इसी का फायदा उठाकर दबंग अब खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।

“मुकदमा वापस लो, नहीं तो जान से मार देंगे”

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग रोजाना घर के आसपास मंडराते हैं और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। “उन्होंने साफ कहा कि अगर केस नहीं हटाया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे,” ऐसा कहना है पीड़ित पक्ष का। परिवार अब दहशत में है और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।

पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप

पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस दबंगों को संरक्षण दे रही है। “हमने कई बार थाने और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,” पीड़ित ने बताया। परिवार ने अब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रायबरेली में छठ महापर्व पर गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन मौन

गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम धमकी देने से भी नहीं डरते। वहीं, पुलिस प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 October 2025, 5:03 PM IST