रायबरेली: जनपद में गुरुवार को सड़क हादसे की खबर है। एक सड़क हादसे में एक अधिवक्ता के भाई की मौत हो गई। मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमन पाण्डेय के रूप में हुई है, जो जिले के अधिवक्ता नरेंद्र क्रांतिकारी के भाई थे। अमन शहर से अपने पैतृक गांव काजीपुरवा जा रहे थे, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित है।
जानकारी के अनुसार, शारदा नहर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने अमन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिल एरिया थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
गोरखपुर में अपराधियों पर शिकंजा, पुलिस अभियान में गैंगस्टर मोहम्मद हसन की गिरफ्तारी
वहीं महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जिवहा गांव में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला हो गया। घटना में एक पक्ष के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग भी चोटिल बताए जा रहे हैं।
घायल हुए लोगों में से पांच का इलाज सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में चल रहा है, वहीं तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
ग्रामीणों का कहना है कि नाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण मामला बिगड़ गया।

