हिंदी
UPPSC ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रिंसिपल के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट की ये रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(सोर्स-इंटरनेट)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दस्तक दे चुका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रिंसिपल के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (शिक्षण) सेवा परीक्षा-2025 के तहत की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। पदों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, परीक्षा पाठ्यक्रम, आरक्षण नीति, शुल्क संरचना और आवश्यक प्रमाणपत्रों के प्रोफार्मा सहित सभी विवरण विज्ञापन में उपलब्ध रहेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 26 मई 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं, आवेदन में सुधार या संशोधन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस अवधि में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना भी अनिवार्य होगा।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें।
उम्र सीमा और योग्यता
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 35 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। निर्धारित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी विस्तृत विज्ञापन में दी जाएगी, परंपरागत रूप से ऐसे पदों के लिए तकनीकी शिक्षा में स्नातकोत्तर उपाधि तथा शिक्षण या प्रशासनिक अनुभव अपेक्षित होता है।
आयोग की सख्त सलाह
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव श्री अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी भी प्रकार की गलती न हो तथा आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। उन्होंने यह भी कहा कि केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन करें।