Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj: तंत्र मंत्र को लेकर बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक फरार

प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आ गई है। तंत्र मंत्र को लेकर एक बच्चे की निर्मम हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Prayagraj: तंत्र मंत्र को लेकर बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक फरार

Prayagraj: प्रयागराज करैली थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आ गई है। तंत्र मंत्र को लेकर एक बच्चे की हत्या की गई। मृतक करेली के सदियापुर का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर मृतक छात्र का कटा हुए सिर के अलावा बाॅडी के पार्ट भी बरामद किया गया।

परिवार वालों की तहरीर पर जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच शुरू की गई तो औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कुरिया गांव में मंगलवार शाम एक स्कूटी सवार युवक पॉलिथीन में लिपटा हुआ शव लाता दिखा था। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।

प्रयागराज में हैरान कर देने वाला मामला: दादा ने पोते का किया खौफनाक तरीके से निर्मम हत्या; जानें पूरी वारदात

फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध तक पहुंचने में कामयाब हुई है। मालूम चला कि स्कूटी, सदियापुर गुरूद्वारे के पास रहने वाले शरण सिंह की बताई गई है।

परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने शरण सिंह की तलाश शुरू की और कुछ घंटे बाद उसे हिरासत में लिया गया। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई उसने हत्या की बात स्वीकार करने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया।

इसमें उसने हैरान करने वाली बात बताया कि शरण सिंह ने तांत्रिक के चक्कर में बच्चे की हत्या की है। वही अब टीमें गठित कर के तांत्रिक की तलाश जारी है। बच्चे की हत्या के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

पीयूष करेली के सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। उसके पिता का पहले ही देहांत हो गया था।

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से बाहर गया था। लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर उसकी मां कामिनी देवी स्कूल पहुंचीं। वहां पता चला कि पीयूष स्कूल ही नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शरण सिंह ने किशोर के सिर, हाथ और पैर काट दिए और धड़ को साड़ी में लपेटकर स्कूटी से ले जाकर नैनी के कुरिया लवायन गांव के पास नाले में फेंका गया था।

प्रयागराज में इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये चीज हुई बराबद

एक स्थानीय महिला ने आरोपी को शव ठिकाने लगाते हुए देखा था और उसका हुलिया पुलिस को बता दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।

 

Exit mobile version