हिंदी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में अधियाचन के प्रारूप पर अंतिम मुहर लगाई जा चुकी है। इससे बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता पूरी तरह से साफ हुआ है। वहीं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बात करें तो रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 पदों पर भी शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षा विभाग में की जाएगी बंपर भर्तियां, फटाफट जानें प्रक्रिया
Prayagraj: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में अधियाचन के प्रारूप पर अंतिम मुहर लगाई जा चुकी है। इससे बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता पूरी तरह से साफ हुआ है। वहीं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बात करें तो रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 पदों पर भी शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसका अधियाचन उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग पहुंच जा चुका है। उधर बेसिक के एडेड विद्यालयों में रिक्त करीब 10 हजार शिक्षकों के पदों में देखा जाए तो भर्ती में पेंच फंस गया कि सिंगल पद होने के साथ आरक्षण की क्या और किस तरह के हालात होंगे।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) के 30 हजार पदों और प्रधानाचार्यो के रिक्त चार हजार पदों को लेकर भर्ती का रास्ता अब स्पष्ट हो चुका है। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के नेतृत्व में आज हुई आनलाइन बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से ई-अधियाचन के प्रारूप पर चर्चा की गई और सभी विभागों से अपेक्षा की गई कि एनआईसी के माध्यम से एवं कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार पोर्टल को आसानी से तैयार करे। एनआईसी द्वारा पोर्टल विकासित करने में 10 से 15 दिन का समय लगने की पूरी उम्मीद है।
इस दौरान उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन व्यवस्था करने के बाद रिक्तियों का विवरण इकट्ठा करने वाले है। इस दौरान तय हुआ है कि उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग को अगस्त माह में टीजीटी व पीजीटी के तकरीबन 30 हजार और प्रधानाचार्यो के चार हजार पदों पर भर्ती शुरू करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों का अधियाचन मिलने की पूरी उम्मीद है।
इस दौरान बैठक में शामिल उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने जानकारी दिया कि अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का विवरण जुटाया जा चुका है। सहायक निदेशक प्रो. बीएल शर्मा ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 पद खाली हो चुके है। जैसे ही पोर्टल तैयार होगा, आयोग को नई भर्ती के लिए रिक्त पदों का ई-अधियाचन भेजा जाना है। इस दौरान आनलाइन बैठक में आयोग के सचिव मनोज कुमार, एडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, एडी बेसिक कामताराम पाल, सीएल चौरसिया, आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, उपसचिव/ ई-अधियाचन नोडल अधिकारी डॉ. शिव जी मालवीय, उपसचिव डॉ. विकास सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।