

अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
पुलिस को मिली बड़ी सफलता ( सोर्स - रिपोर्टर )
प्रतापगढ़: अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार देर रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई एक साहसिक मुठभेड़ में दो शातिर अर्न्तजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक बदमाश शाहिद उर्फ पिंकू गोली लगने से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जगन्नाथपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने साहसिकता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश शाहिद उर्फ पिंकू को पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पहले लालगंज ट्रॉमा सेंटर और फिर जिला अस्पताल भेजा गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर कुरैशी का पुरवा निवासी शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दीअली और रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के जगतपुर रोड निवासी जाकिर पुत्र शमसाद के रूप में हुई है। दोनों पर कई जिलों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शाहिद के खिलाफ प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली जिलों के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, वहीं जाकिर के खिलाफ भी लालगंज और सांगीपुर थानों में आपराधिक मामले लंबित हैं।
बदमाश शाहिद उर्फ पिंकू गोली लगने से घायल ( सोर्स - रिपोर्टर )
पुलिस की कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और चोरी किए गए बकरों की बिक्री से प्राप्त ₹4,300 नकद बरामद हुए हैं। एक अन्य बदमाश शमीम पुत्र अलेमान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस सफलता पर एएसपी पश्चिमी संजय राय और सीओ रामसूरत सोनकर ने पूरी टीम को बधाई दी और एसपी से पुरस्कार की संस्तुति की है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व ही लीलापुर पुलिस ने भी मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक बदमाश अब्दुल रब को गोली लगी थी। लगातार हो रही इस तरह की सफल कार्रवाइयों से साफ है कि जिले में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।