Site icon Hindi Dynamite News

Pratapgarh Crime: ब्लॉक प्रमुख समेत 6 नामजद, हाई-प्रोफाइल केस में आईजी पहुंचे थाने, छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात ने प्रशासन और पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने जमीन विक्रेता का अपहरण कर लिया गया और खरीददार के दो साथियों को सरेआम गोली मार दी गई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Pratapgarh Crime: ब्लॉक प्रमुख समेत 6 नामजद, हाई-प्रोफाइल केस में आईजी पहुंचे थाने, छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला

Pratapgarh: जिले के पट्टी कस्बे में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात ने प्रशासन और पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने जमीन विक्रेता का अपहरण कर लिया गया और खरीददार के दो साथियों को सरेआम गोली मार दी गई। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत छह लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई और देर रात पट्टी कस्बा चौकी इंचार्ज वैकुंठनाथ पांडेय की ओर से ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, बीबीपुर के संतोष सिंह, सरसतपुर के ओम सिंह, चरैया के अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, औराइन के शिवम पांडेय और विपिन पांडेय के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और भय फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभी आरोपियों पर 25,000-25,000 रुपय का इनाम घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े जमीन विक्रेता का अपहरण

अपहरण की यह घटना उस समय हुई जब पट्टी थाना क्षेत्र के औराइन गांव निवासी जगन्नाथ विश्वकर्मा, अपने गांव के ही बृजेश तिवारी के साथ जमीन का बैनामा कराने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा था। वहां पहले से मौजूद रामकोला निवासी बाबा बेलखरनाथ धाम प्रमुख के साथियों ने उसे जबरन कार में डालकर अगवा कर लिया। इसी दौरान साथ आए बृजेश तिवारी के रिश्तेदार अरुण मिश्र और आदित्य मिश्र को कस्बे में दौड़ाकर गोली मार दी गई।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अरुण के ऑपरेशन के बाद उसके शरीर से गोली निकाली गई और अब उसकी हालत में सुधार है।

प्रयागराज में मिला पीड़ित, तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपियों की तलाश में प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी और जौनपुर सहित कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग न मिलने पर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में मुश्किलें आ रही थीं। इसी बीच पुलिस को राहत उस समय मिली जब मंगलवार शाम करीब पांच बजे अपहृत जगन्नाथ विश्वकर्मा प्रयागराज में सकुशल मिल गया। उसने बताया कि आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर गाड़ी से उतारकर चले गए। पुलिस उसे वहां से थाने लेकर आई और बयान दर्ज करने के बाद घर भेज दिया गया।

मंगलवार देर रात पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान बिरौती निवासी जयप्रकाश मौर्य, डेईडीह धौरहरा के हरीश जायसवाल और रामकोला के अखिलेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार दोपहर प्रयागराज जोन के आईजी अजय कुमार मिश्र खुद पट्टी थाने पहुंचे। उन्होंने एसपी और गिरफ्तारी में जुटी टीमों से घटना की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही जमीन विक्रेता जगन्नाथ के भाई से भी बंद कमरे में पूछताछ की।

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version