गोरखपुर में स्नातक परीक्षा में नकल माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्त गौतम यादव गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने स्नातक परीक्षा में नकल कराने के मामले में वांछित अभियुक्त गौतम यादव को धर दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी की गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाई की है। स्नातक परीक्षा में नकल कराने के मामले में वांछित अभियुक्त गौतम यादव को थाना कैंट पुलिस ने धर दबोचा है। गौतम यादव पर आरोप है कि उसने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित स्नातक परीक्षा में अपने स्थान पर किसी अन्य छात्र को बैठाकर फर्जीवाड़ा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा के दौरान गौतम यादव द्वारा अपने स्थान पर किसी अन्य छात्र को बैठाकर परीक्षा दिलवाते पकड़ा गया। इस घटना के आधार पर थाना कैंट में गौतम यादव के खिलाफ मुकदमा संख्या 243/25 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 318(2), 61(2) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 की धारा 7/13(3) के तहत कार्रवाई की गई।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गौरतलब है कि गौतम यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव, निवासी पी.ए.सी. कैंप बिछिया, थाना शाहपुर, गोरखपुर (मूल निवासी ग्राम सिंदुरिया, थाना महुली, जनपद संतकबीरनगर) का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 243/25, धारा 319(2), 318(4), 318(2), 61(2) BNS और 7/13(3) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024, थाना कैंट, गोरखपुर शामिल हैं। साथ ही मुकदमा संख्या 392/2017, धारा 323, 504, 506 IPC, थाना शाहपुर, गोरखपुर और मुकदमा संख्या 331/2024, धारा 342, 367, 427, 447, 505(2), 506 IPC, थाना कैंट, गोरखपुर भी इसमें शामिल हैं।

विशेष पुलिस टीम ने की कार्रवाई

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज (SSP) गोरखपुर राजकरन नैय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार दुबे चौकी प्रभारी पैडलेगंज थाना कैंट गोरखपुर, उ0नि0 अवनीश पाण्डेय चौकी प्रभारी गोलघर थाना कैंट गोरखपुर और उ0नि0 रवि प्रकाश कुवर चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर थाना कैंट गोरखपुर शामिल रहे।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर अपराधियों को लेकर काफी सख्त रुख अपना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कैंट और गोला सर्किल में मई माह में दर्ज अभियोगों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की। इस महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए।

Location : 

Published :