ताजनगरी में फौजी के घर हुई चारी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर ऐसे चढ़ा हत्थे

ताजनगरी आगरा में फौजी के घर हुई चारी का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 June 2025, 6:08 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में 12 अप्रैल को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने आखिरकार पूरा खुलासा कर दिया है। दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हरि पर्वत पुलिस ने अब तीसरे चोर को भी धर दबोचा है। ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़े गए इस शातिर चोर के पास से पुलिस ने लाखों की रकम बरामद की है, जो चोरी की गई ज्वेलरी को बेचकर हासिल की गई थी। आरोपी इन पैसों से वकील करने की तैयारी में था।

गौरतलब है कि ये चोरी एक फौजी के घर में हुई थी, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ देश की रक्षा कर चुके हैं। इस संवेदनशील मामले में डीसीपी सिटी आगरा ने खुद संज्ञान लेते हुए कई टीमें गठित की थीं। लगातार प्रयासों और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु का बटन और अन्य कीमती सामान भी बरामद किया है। इस पूरे मामले में मुस्तैदी से काम करने वाली टीम को डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। चोरी की यह वारदात थाना जगदीश पुरा क्षेत्र में हुई थी, जहां अब स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से राहत की सांस ले रहे हैं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 17 June 2025, 6:08 PM IST