Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में पुलिस पस्त चोर मस्त, लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साथ; प्रशासन पर उठे सवाल

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भर्रोह में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए सीआरपीएफ जवान योगेश पासवान के घर से लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त जवान ड्यूटी पर बाहर था और घर पर उसकी पत्नी, भतीजी और जेठानी मौजूद थीं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में पुलिस पस्त चोर मस्त, लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साथ; प्रशासन पर उठे सवाल

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भर्रोह में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए सीआरपीएफ जवान योगेश पासवान के घर से लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त जवान ड्यूटी पर बाहर था और घर पर उसकी पत्नी, भतीजी और जेठानी मौजूद थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता संगीता देवी की तहरीर पर गोला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) व 305 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

रात के सन्नाटे में हुई वारदात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त की रात करीब 10 बजे योगेश पासवान की पत्नी संगीता देवी, भतीजी अंतिमा और जेठानी घर के बरामदे में सोई हुई थीं। घर के भीतर संगीता देवी की मंदबुद्धि पुत्री सो रही थी। रात में अचानक छत पर हलचल की आवाज सुनाई दी। जब सभी महिलाएं घर के भीतर पहुंचीं तो देखा कि 3-4 अज्ञात लोग छत की ओर भाग रहे हैं। शोर मचाने पर पड़ोसी भी मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

कीमती जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार

संगीता देवी के अनुसार, चोर घर से एक सोने का हार, 52 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी, और उनकी भतीजी अंतिमा का मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया व मांगटीका लेकर फरार हो गए। अनुमान है कि चोरी गए सामान की कीमत लाखों में है।

पुलिस ने शुरू की जांच

रात में ही घटना की सूचना पाकर हल्का दरोगा व सिपाही मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। सुबह लिखित तहरीर मिलने के बाद थाना गोला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में चोरी की यह पहली बड़ी वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में चोरों को पकड़ नहीं पाई है। लोगों ने गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है।

Exit mobile version