देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुरौली थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से कुछ कटी हुई हालत में मिलीं। यह कार्रवाई रविवार 20 अप्रैल 2025 को की गई।
धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह अभियान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बरहज/रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुरौली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फुलवरिया करन बेलदार पेट्रोल पंप के पास कुछ संदिग्ध लोग ई-रिक्शा वाहन पर चोरी की बाइक लेकर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही सुरौली पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से दो कटी हुई मोटरसाइकिल और एक पूरी बाइक बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई
सुंदर, पुत्र जयकुमार प्रसाद, निवासी भटजमुआंव, थाना सुरौली
नितेश गोंड, पुत्र उमेश गोंड, निवासी नागौर, थाना सुरौली
मोहित कुमार, पुत्र रामानंद प्रसाद, निवासी भटजमुआंव, थाना सुरौली
चोरी की बाइकें बरामद करवाईं
होंडा साइन (UP 53 BK 2744)
पैशन प्लस (UP 52 Z 3077)
बजाज प्लेटिना (UP 52 S 4569)
हीरो स्प्लेंडर (UP 52 BM 6965)
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने सभी मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और स्थानीय थाना सुरौली में एफआईआर संख्या 76/25 के तहत धारा 2(30), 317(2), 341(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह इलाके में सक्रिय था और लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनकी गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामले सुलझ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

