फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

1.4 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
Fatehpur: जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मलवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर सक्रिय पुलिस टीम ने एक शातिर आरोपी को 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
मलवा थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव स्थित नहर पुलिया के पास पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राघवेन्द्र उर्फ बऊवा पुत्र सुखधाम निवासी उमरगहना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई थी।
फतेहपुर में एसआईआर कार्य में आ रही दिक्कतें, 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने से मैपिंग बाधित
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना मलवा में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 325/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह गांजा कहां से लाता था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई करता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी राघवेन्द्र उर्फ बऊवा का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे थाना बकेवर, बिंदकी और मलवा में पंजीकृत बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी आदतन अपराधी है और नशे के कारोबार से लंबे समय से जुड़ा हुआ है।
फतेहपुर में दबंगों का आतंक: महिला के घर पर किया कब्जा, SP से मांगा न्याय
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह, उपनिरीक्षक दिवाकर बिंद, हेड कांस्टेबल मनोज त्रिपाठी और कांस्टेबल अभिषेक दूबे शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम को पहले से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता संभव हो सकी।