हिंदी
मैनपुरी के थाना कुर्रा पुलिस ने बड़ी सतर्कता दिखाते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से पहले ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
Mainpuri: मैनपुरी में अगर पुलिस ने थोड़ी भी देर कर दी होती तो शायद कोई बड़ी वारदात हो जाती। अपराध को अंजाम देने की नीयत से एक युवक हाथ में तमंचा और जेब में जिंदा कारतूस लेकर इलाके में घूम रहा था, लेकिन उससे पहले कि वह किसी वारदात को अंजाम देता, कुर्रा थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस की मुस्तैदी की हर तरफ चर्चा होने लगी।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना कुर्रा पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 19 जनवरी 2026 को पुलिस को एक मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचे के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बिना समय गंवाए बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली। पूरी सतर्कता और समझदारी के साथ संदिग्ध युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसकी पहचान 24 वर्षीय प्रेम सिंह के रूप में हुई। आरोपी अकबरपुर खलील घाट, थाना जलेसर, जनपद एटा का रहने वाला बताया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में थाना कुर्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 10/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है या नहीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
अभियान में शामिल रही यह टीम
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम कुमार, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल अभिषेक भार्गव शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है।