Etawah: पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व कैबिनेट मंत्री शामिल, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 June 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बायपास में स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव रहे। इस दौरान उन्होंने अपने करकमलों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम को किया संबोधित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व के बारे में बताया। छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्ष जीवनदाता हैं और इनका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

अतिथि का ऐसे हुआ स्वागत
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी, इटावा) ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट करके किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व निभाने वाला संस्थान भी है।

नागरिक बड़ी संख्या में हुए शामिल
विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण के महत्व पर आधारित निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने भी पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाई।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग
इस अवसर पर एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन एवं केकेडीसी के प्रोफेसर प्रमोद यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता का प्रेरणास्रोत बना और सभी ने संकल्प लिया कि वे इस मुहिम को आगे भी जारी रखेंगे।

यूपी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत राज्य में पौधरोपण किया गया। इस अभियान में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। पौधरोपण कार्यक्रम के लिए वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग को 14.29 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 8 June 2025, 1:24 PM IST