

बाइक से अपने चचेरे भाई की शादी में बारात के साथ वापस आ रहे शख्स की चांदपुर गांव के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
पीलीभीत सड़क दुर्घटना (सोर्स- इंटरेट)
पीलीभीत: बिलसंडा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां बारात में आ रहे दूल्हे के चचेरे भाई की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दो बराती भी घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाइक सवार अपने चचेरे भाई की शादी में बरात के साथ वापस आ रहा था। बिलसंडा क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीनों अन्य लोग भी घायल हो गए।
घटना शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी सचिन उर्फ सनी (19 वर्ष) पुत्र राजेश के चचेरे भाई हरिओम की वित्तीय गांव में बारात गई थी। सचिन बाइक से बारात के आगे चल रहा था और बाइक पर उसके साथ उसका दोस्त रामजीत व उसका बहनोई जैकी बैठे थे। बिलसंडा क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने पेड़ से टकरा गई।
घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को बिलसंडा सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने सचिन को मृतक घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गया। सचिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गमगीन माहौल में शादी की रस्में हुईं।
सड़क हादसों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़े ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। जहां इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद जिले में एक और भयंकर सड़क हादसा जुड़ गया है। पूरा मामला काशीपुर स्टेट हाईवे के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार रात्रि करीब 2:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। विवाह समारोह से लौट रहे एक परिवार की ऑल्टो कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।। यह हादसा ग्राम सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि दंपत्ति कविराज और मंजू उनकी एक बेटी आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई है और कार में सवार अन्य 3 लोग सतीश,जानू ओर लक्ष्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तीन घायलों को उठाकर इलाज के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।