बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान में तमंचे के बल पर लूटपाट की। ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, एक फरार, पुलिस जांच में जुटी।

आरोपियों को लेकर जाती हुई पुलिस
Budaun: जनपद बदायूं में बदमाशों के आतंक की एक बड़ी घटना सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हथियारों से लैस बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यवसाई से मारपीट की और दुकान से जेवरात व करीब पांच लाख रुपये नकद लूटकर फरार होने लगे।
कब की घटना?
जानकारी के अनुसार खितौरा बाजार में स्थित सर्राफा व्यवसायी अनुज रस्तोगी की दुकान पर शाम के समय चार बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने अचानक दुकान में घुसते ही तमंचा निकाल लिया और व्यवसाई को डराने-धमकाने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने अनुज रस्तोगी के साथ मारपीट की और दुकान में रखे जेवरात के साथ नकदी समेट ली।
Video: मैनपुरी में चकबंदी न्यायालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम से शिकायत
तीन बदमाशों को पकड़ लिया
घटना के दौरान दुकान और बाजार में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण और व्यापारी मौके पर पहुंच गए। बदमाश भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने पकड़े गए बदमाशों की धुनाई कर दी। इसी बीच एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही उघैती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तीनों पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में ले लिया। वहीं फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित व्यापारियों और ग्रामीणों ने खितौरा बाजार में रोड जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
पानीपत में खूबसूरत बच्चियों की हत्या: हत्यारन पूनम ने पुलिस के सामने खोले कई राज, क्राइम सीन दोहराया
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
मौके पर एसपी ग्रामीण डॉ. हृदेश कठेरिया, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सर्राफा व्यवसाई से घटना की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने कहा- जल्द होगा वारदात का खुलासा
सर्राफा व्यवसाई अनुज रस्तोगी ने बताया कि बदमाश तमंचे के बल पर दुकान में घुसे और मारपीट करते हुए लूटपाट की। उन्होंने कहा कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की जरूरत है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।