Pahalgam Terror Attack: मुरादाबाद में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं ने किया भारत छोड़ने से इनकार, जानें क्या है वजह

मुरादाबाद में हो रहे रह रहे 22 पाकिस्तानी महिलाओं और 2 पुरुषों ने भारत छोड़ने से इनकार कर दिया है। आखिर क्यों किया उनलोगों ने मना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में रह रही पाकिस्तानी लोगों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया गया है जिसके बाद वर्षों से भारत में रह रहे लोगों में खलबली मच गई है। कुछ लोगों की तो यहां कई पीढी गुजर गई हैं, वे नाना-नानी और बाबा-दादी तक बन चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दे दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुरादाबाद में पाकिस्तानी महिलाओं और पुरुषों से पुलिस और एलआईयू ने पूछताछ की है। जिसके बाद ये निकल कर आया है कि वर्षों से रह रहे महिलाओं और पुरुषों ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान वापस जाने से किया इनकार

मुरादाबाद में ऐसे 22 महिलाएं एवं 2 पुरुष हैं। महिलाओं में से 20 महिलाएं ऐसी हैं जो लॉग टर्म वीजा पर हैं और साथ ही दोनों पुरुष लॉग टर्म बीजा पर हैं, जो भारत से वापस जाने से इनकार कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार में दादा-दादी और नाना-नानी बन चुके हैं और अपने परिवार में खुश हैं।

लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर

इनका कहना है कि जब भी भारत पाकिस्तान पर तनाव बढ़ता तो हमेशा इन लोगों को सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। हालांकि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा है कि मुरादाबाद में खुफिया तंत्र के साथ पुलिस इनलोगों पर लागातार निगरानी कर रही है और मुरादाबाद लोगों से कहा गया है कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर साधा संपर्क करिए।

आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पहलगाम में हुए हमले के बाद से आतंकवादियों के खिलाफ भारत में सभी जगहों से लागातार प्रदर्शन किया जा रहा। कहीं कैंडल मार्च तो कहीं आतंकवादियों के पुतले फूंके जा रहे हैं और केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी बढ़ती जा रही है। साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भी जगह-जगह प्रार्थनाएं भी की जा रही हैं और उनके लिए दो मिनट का मौन भी रखा जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लागातार पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है।

Location :