बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बरेली में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग; हत्यारों को सजा की मांग

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद दास की हत्या के विरोध में बरेली के बहेड़ी क्षेत्र की भुड़िया कॉलोनी में आक्रोश रैली निकाली गई। लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों को कड़ी सजा देने और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 December 2025, 11:33 PM IST

Bareilly: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद दास की निर्मम हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। भुड़िया कॉलोनी इलाके में स्थानीय लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की।

भुड़िया कॉलोनी से निकली आक्रोश रैली

रविवार को भुड़िया कॉलोनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और शांतिपूर्ण आक्रोश रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिन पर हत्या के विरोध में नारे लिखे हुए थे। रैली कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने एक स्वर में न्याय की मांग उठाई।

मृतक को दी गई श्रद्धांजलि

रैली के दौरान लोगों ने बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक दीपू चंद दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया और कई लोगों की आंखें नम नजर आई।

ये कैसा बचपना: शादी में डीजे बजाने की नहीं मिली इजाजत तो दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, घर से निकली लाश

हत्यारों के लिए कड़ी सजा की मांग

आक्रोश रैली में शामिल वक्ताओं ने कहा कि दीपू चंद दास की हत्या एक जघन्य अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोगों ने मांग की कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कुछ वक्ताओं ने दोषियों को फांसी देने तक की मांग उठाई।

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता

रैली के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता जताई। उनका कहना था कि आए दिन ऐसी घटनाओं की खबरें सामने आती हैं, जो मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की मांग की।

सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील

रैली में मौजूद लोगों ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो और वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी मिले।

Delhi: सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी को जमानत, पीड़िता से जज ने कहा- तुम ऐसा कैसे कर सकती हो, जानें पूरा मामला

हिंदू समाज से एकजुट रहने का आह्वान

आक्रोश रैली के दौरान हिंदू समाज से आपसी एकता बनाए रखने का भी आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समय में समाज को संगठित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। एकजुटता ही ऐसे अत्याचारों के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत है।

शांतिपूर्ण लेकिन आक्रोशपूर्ण माहौल

पूरी रैली के दौरान नारेबाजी होती रही, जिससे क्षेत्र में आक्रोशपूर्ण लेकिन अनुशासित माहौल बना रहा। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न हो। रैली शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 21 December 2025, 11:33 PM IST