Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान: हर बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर जिले में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान: हर बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य

फतेहपुर: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और मातृ सम्मान को समर्पित भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जिले के हर बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंगलवार को जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में इस संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामखलाल पाल ने की।

बैठक में तय किया गया कि अभियान की शुरुआत 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के बाद की जाएगी। इसके अंतर्गत पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में वृक्षारोपण करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ मातृत्व सम्मान को जोड़ना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वृक्षारोपण अभियान की जिला संयोजक अपर्णा सिंह गौतम ने जानकारी दी कि अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मंडल अध्यक्षों को पहले ही पौधों की सूची उपलब्ध करा दी गई है और उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक कार्यकर्ता पौधरोपण की स्थल को चिह्नित कर वहां पौधा लगाए और उसका फोटो पार्टी कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा। यह पूरा कार्यक्रम निगरानी और दस्तावेजीकरण के साथ संपन्न होगा।

बैठक का संचालन अभियान के सह-संयोजक शैलेंद्र शरन ‘सिम्पल’ ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। हर कार्यकर्ता यदि इसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझे तो फतेहपुर को हराभरा बनाया जा सकता है।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह, उदय लोधी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, मनोज मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे, विभिन्न मंडल अध्यक्ष और वृक्षारोपण प्रभारी उपस्थित रहे।

भाजपा की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक सहभागिता और जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होगी। पार्टी की योजना है कि अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की देखरेख की भी पूरी व्यवस्था की जाए ताकि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता न बनकर स्थायी परिणाम दे सके।

Exit mobile version