रायबरेली में एनटीपीसी मालगाड़ी के पहिए अचानक पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार के अरखा में आज एक चौंकाने वाली घटना हुई। धनबाद से कोयला लेकर आई एनटीपीसी की मालगाड़ी कोयला अनलोड करने के बाद वापस जा रही थी, तभी गेट से बाहर निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 November 2025, 9:10 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार के अरखा में आज एक चौंकाने वाली घटना हुई। धनबाद से कोयला लेकर आई एनटीपीसी की मालगाड़ी कोयला अनलोड करने के बाद वापस जा रही थी, तभी गेट से बाहर निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना से कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना का समय और स्थान

घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड पर हुई। मालगाड़ी आज सुबह धनबाद से कोयला लेकर ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी और कोयला अनलोड किया जा चुका था। जैसे ही गाड़ी वापस जाने लगी, गेट पार करते समय इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए।

Raebareli Crime: रायबरेली पुलिस ने पकड़े चोरी के मास्टरमाइंड, क्षेत्र में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा

रेलवे कर्मियों की तत्परता

घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई की। उन्होंने उतरे हुए पहियों को ट्रैक पर वापस चढ़ाया और मालगाड़ी को सुरक्षित आगे बढ़ाया। इस तेजी से की गई कार्रवाई से स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो गई।

यातायात पर असर नहीं

घनी भागीदारी में यह बात गनीमत रही कि जिस ट्रैक पर यह घटना हुई, वहां केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का आवागमन होता है। इसलिए रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भी पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मालगाड़ी का विवरण

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी और ऊंचाहार एनटीपीसी में कोयला अनलोड कर चुकी थी। घटना उसी समय हुई जब गाड़ी वापस जा रही थी। एनटीपीसी के पीआरओ ऋषभ शर्मा ने भी बताया कि मामला एनटीपीसी परिसर से बाहर का है।

Uttar Pradesh: रायबरेली एएसपी ने थाना महराजगंज का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

यह घटना यह साबित करती है कि रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों की तत्परता और आपातकालीन प्रबंधन क्षमता कितनी महत्वपूर्ण है। सही समय पर की गई कार्रवाई से मालगाड़ी सुरक्षित आगे बढ़ी और रेलवे यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 November 2025, 9:10 PM IST