Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा पुलिस का खुलासा: नशे की लत पूरी करने के लिए बने शातिर अपराधी, कुल 90 सेकेंड में गायब कर देते थे बाइक

नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना पवन और उसके साथी कृष्णा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 चोरी की बाइक, चाबियों का गुच्छा और मास्टर की बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपनी शराब और गांजे की लत के कारण चोरी करने की बात कबूल की। पवन 2017 से अपराध कर रहा था और उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नोएडा पुलिस का खुलासा: नशे की लत पूरी करने के लिए बने शातिर अपराधी, कुल 90 सेकेंड में गायब कर देते थे बाइक

Noida: नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 6 चोरी की बाइक और चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। दोनों आरोपी शराब और गांजे के आदी हैं और अपने नशे की आदतों को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इन आरोपियों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में पहले से ही दर्ज 15 से ज्यादा अपराधों के मामले हैं।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की और इस गिरोह के modus operandi का खुलासा किया। गिरोह के पास से मास्टर चाबी भी मिली है, जिसके माध्यम से वे किसी भी बाइक का लॉक महज 90 सेकेंड के भीतर तोड़ सकते थे। इसके बाद चोरी की बाइकों को कुछ दिनों तक छिपा कर रखने के बाद उनका रंग बदल दिया जाता था। काले रंग की बाइक पर सफेद या अन्य रंग का पेंट करके उसे बेचने की योजना बनाई जाती थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने गिरोह के सरगना पवन और उसके साथी कृष्णा उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया है। पवन बुलंदशहर के जहांगीराबाद का निवासी है, जबकि कृष्णा आगरा के सदर इलाके से है। दोनों आरोपियों की उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच में है। पुलिस की आठ सदस्यीय टीम ने एसीपी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गिरोह के सरगना और उसके साथी को सेक्टर-44 के पास गिरफ्तार किया।

आरोपियों को है नशे की लत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब और गांजे की लत के कारण चोरी करना शुरू किया था। घर से पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने अपराध करने का रास्ता चुना। मास्टर की से बाइक चोरी करने की तकनीक पवन ने यूट्यूब से सीखी थी, जिसके बाद वह और उसका साथी चोरी की वारदातें करने लगे। पवन 2017 से ही अपराधों में लिप्त था और इसके पहले वह बुलंदशहर और बीटा-2 थाने से जेल भी जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह नए साथी खोजता था और फिर से चोरी के अपराधों में शामिल हो जाता था।

चोरी की बाइक के रंग बदलने की योजना

आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइकों को वे कुछ दिन छिपाने के बाद उनका रंग बदल देते थे। काले रंग की बाइक पर सफेद या अन्य रंग का पेंट कर दिया जाता था ताकि वह नए मालिक को बिना किसी संदेह के बेची जा सके। इस तरीका से गिरोह ने कई बाइकों को चोरी किया और फिर से बेचने की योजना बनाई थी।

पवन और कृष्णा के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण

गिरोह के सरगना पवन के खिलाफ बुलंदशहर, दिल्ली और नोएडा में 10 से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। वहीं, कृष्णा के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न थानों में 5 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस का बयान

नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया, “हमारे द्वारा बनाई गई टीम ने कुछ ही समय में इस गिरोह का पर्दाफाश किया। इन आरोपियों के पास से 6 बाइकों के अलावा चाबियों का एक गुच्छा और मास्टर की बरामद की गई है, जिससे साफ है कि यह गिरोह काफी संगठित था। हमें खुशी है कि हमने इन बदमाशों को पकड़ लिया और उनके द्वारा की जा रही अन्य वारदातों को रोकने में सफल हुए हैं।”

Exit mobile version