Navodaya Vidyalaya Lab Attendant Exam: कई राज्यों में ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड, प्रयागराज से 7 धरे

यूपी एसटीएफ ने ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराने वाले कई राज्यों में फैले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 May 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित जूनियर क्लर्क एवं लैब अटेन्डेण्ट भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह के 7 सदस्य को सरगना सहित गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ ने आरोपियों से 9 ब्लूटूथ डिवाइस सिम कार्ड सहित, 3 ओएमआर शीट, 11 एडमिट कार्ड, 3 प्रश्न पत्र, 5 सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड,1 पैन कार्ड और 6,520 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को सेन्ट मेरी कान्वेन्ट स्कूल घूरपुर, प्रयागराज से की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्न के रूप में हुई है।
1-सूरज मौर्या पुत्र प्रदीप मौर्या ग्राम लीलहट थाना फूलपुर, प्रयागराज। (गैंग लीडर)
2-शम्भूनाथ प्रजापति पुत्र शिवशंकर प्रजापति ग्राम चिरौरी, थाना फूलपुर, प्रयागराज। (गैंग सदस्य)
3-अरविन्द कुमार पुत्र सूरजबली नि० ग्राम कन्नौजा थाना फूलपुर, प्रयागराज। (गैंग सदस्य)
4-रितेश मौर्या पुत्र प्रदीप मौर्या ग्राम लीलहट थाना फूलपुर, प्रयागराज। (परीक्षार्थी)

5.हरिकेश यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम चकरा, थाना बलुआ, चन्दौली। (परीक्षार्थी)
6-शिवम सिंह पुत्र यशवन्त लाल नि० पडीला इस्माइगंज, थाना थरवई, प्रयागराज। (परीक्षार्थी)
7-अंजली मौर्या पत्नी राहुल मौर्या नि० ग्राम वशीपुरा थाना मीर्जामुराद, वाराणसी। (परीक्षार्थी)

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति के विभिन्न पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु एसटीएफ उ०प्र० को निर्देशित किया गया था।

जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 18 मई  को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह का सरगना सूरज मौर्या ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाईस के साथ भेजा है। उसने एक दिन पूर्व ब्लूटूथ डिवाईस के समुचित उपयोग हेतु उन्हे प्रशिक्षित भी किया है।

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेरी स्कूल, घूरपुर में होने वाली इस परीक्षा के प्रथम पाली में सूरज मौर्या का भाई रितेश मौर्या ब्लूटूथ डिवाइस सहित बैठेगा तथा स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में 03 परीक्षार्थी परीक्षा देने हेतु बैठेगे।

प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने व्यवस्थापकों के सहयोग से अनुचित साधनों का प्रयोग कर प्रतियोगी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

परीक्षार्थियों एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ब्लूटूथ डिवाईस के माध्यम से परीक्षार्थियों को उत्तर कुन्जी लिखाने वाले गैंग के सरगना सूरज मौर्या सहित 2 अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज मौर्या ने पूछताछ पर बताया कि वर्तमान समय में वह एक कम्पनी फूलपुर में नौकरी करता है। रविवार को उसका छोटा भाई रितेश मौर्या नवोदय विद्यालय जूनियर क्लर्क एवं लैब अटेन्डेण्ट पद की परीक्षा देने सेन्ट मेरी कन्वेट स्कूल घूरपुर में था। जिसे ब्लूटूथ डिवाइस देकर परीक्षा में बैठने हेतु भेजा गया था।

उक्त परीक्षा की उत्तरकुन्जी बच्चा यादव निवासी सोरांव द्वारा अरविन्द यादव को भेजी गई थी। जिसे अरविन्द यादव उसके व्हाटसएप पर भेजता था। उक्त उत्तरकुन्जी को शम्भू अरविन्द एवं मेरे द्वारा प्रयागराज, लखनऊ, सिक्किम व दिल्ली के परीक्षा केन्द्रों पर ब्लूटूथ डिवाईस के माध्यम से परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को नोट कराया जा रहा था। इस परीक्षा में नकल कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 10 लाख रूपये की बात तय थी।

आरोपी ने बताया कि उसने इसके पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी, पेट (पी०ई०टी०), आरओ/एआरओ, ट्रिपल सी, रेलवे व बैंक भर्ती की परीक्षा में भी कई अभ्यर्थियों को ब्लूटूब डिवाइस के माध्यम से नकल कराया था। इन परीक्षाओं की उत्तरकुन्जी भी बच्चा यादव द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी थी।

उसने बताया कि परीक्षा शुरू होते ही बच्चा यादव को व्हाट्सएप पर पेपर मिल जाता है, जिसकी उत्तरकुन्जी बनाकर तत्काल भेज देता है। हमारे द्वारा परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से उत्तर नोट कराकर हल कराया जाता है।

इस गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैला है। इसके अतिरिक्ति कई परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की ओ०एम०आर० शीट परीक्षा केन्द्र में न भरवाकर उसे सेन्टर से मिलीभगत कर बाहर भरवाया जाता है।

इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना सराय इनायत, प्रयागराज में मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Navodaya Vidyalaya Lab Attendant Exam: Gang involved in cheating using Bluetooth busted, 7 arrested

Published : 
  • 19 May 2025, 7:11 PM IST