Maharajganj News: सफर के बीच गायब हुआ युवक, कई दिन बाद नहर से बरामद हुआ शव, जांच जारी

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में नेपाल निवासी युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। हैदराबाद से घर लौटते समय उसका संपर्क टूट गया था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 January 2026, 5:54 PM IST

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक नेपाली नागरिक का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान नेपाल के कास्की जिले निवासी अमृत ढुंगाना के रूप में हुई है। पुलिस के सामने अब यह बड़ा सवाल खड़ा है कि युवक की मौत हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

हैदराबाद से घर लौटते समय टूटा संपर्क

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमृत ढुंगाना रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया था। वहां अपेक्षित काम न मिलने के कारण उसने घर लौटने का फैसला किया। अमृत ने यात्रा के लिए अपनी पत्नी से फोन पर पैसे मंगवाए और करीब एक सप्ताह पहले हैदराबाद से नेपाल के लिए रवाना हुआ। लेकिन रास्ते में अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया और परिवार से संपर्क पूरी तरह टूट गया। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, तभी यह दुखद खबर सामने आई।

Maharajganj News: सड़क हादसे के बाद मारपीट की घटना, स्वर्ण व्यवसाई और उनके भाइयों को पीटा, पुलिस ने पांच लोगों को उठाया

नहर में बहता शव देख ग्रामीणों ने दी सूचना

शुक्रवार सुबह कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव के पास नहर में ग्रामीणों ने एक शव को बहते हुए देखा। पहले तो लोग सहम गए, फिर तुरंत ग्राम प्रधान बबलू चौबे को सूचना दी गई। ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया गया।

पहचान पत्रों से हुई मृतक की शिनाख्त

पुलिस को शव के पास से नेपाल के कई पहचान पत्र, आईकार्ड और दस्तावेज बरामद हुए। इन दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान अमृत ढुंगाना के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधते हुए परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू की। शव की पहचान होते ही मामला और भी संवेदनशील हो गया।

शव की हालत खराब, मौत का कारण रहस्य

थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। लंबे समय तक पानी में रहने के कारण शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी और चेहरा पूरी तरह फूल गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत नहर में डूबने से हुई है या किसी अन्य कारण से। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अमृत किन-किन लोगों के संपर्क में था और आखिरी बार उसकी बात किससे हुई थी। कॉल डिटेल्स से उसके सफर के रास्ते और संभावित घटनाक्रम का खुलासा हो सकता है।

Maharajganj News: रांची के आदिवासी ईट भट्ठा मजदूर का सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी जांच

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। इलाके में अब भी इस रहस्यमयी मौत को लेकर चर्चा और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 January 2026, 5:54 PM IST