

कहते हैं प्यार किसी बंधन को नहीं मानता और जब यह परवान चढ़ता है तो प्रेमी समाज की हर दीवार को तोड़ देते हैं। एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर अपने प्रेम को विवाह में बदल दिया। यही नहीं उसने अपने धर्म को भी बदल लिया और नया नाम ‘तनु मौर्य’ रखकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।
मुहर्रम के दिन मुस्लिम लड़की बनी हिंदू
Azamgarh News: कहते हैं प्यार किसी बंधन को नहीं मानता और जब यह परवान चढ़ता है तो प्रेमी समाज की हर दीवार को तोड़ देते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुछ ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली है फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव में, जहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर अपने प्रेम को विवाह में बदल दिया। यही नहीं उसने अपने धर्म को भी बदल लिया और नया नाम ‘तनु मौर्य’ रखकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।
तीन साल पुराना प्रेम, एक साल पहले की कोर्ट मैरिज
मामला रम्मौपुर गांव का है। जहां की रहने वाली तमन्ना पुत्री अनवर अहमद अपने परिजनों के साथ रहती है। वहीं उसी गांव का चंदन मौर्य पुत्र शेषनाथ मौर्य भी अपने परिजनों के साथ रहता है। दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। एक साल पहले दोनों ने घर वालों की मर्जी के बिना भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी।
30 मई को फिर से हुए फरार
हाल ही में 30 मई को प्रेमी युगल एक बार फिर से घर से फरार हो गए। तमन्ना के परिजनों ने दीदारगंज थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मामला दो धर्मों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए गंभीरता से जांच शुरू की और एक जुलाई को दोनों को बरामद कर लिया।
कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पेश, बालिग होने पर पुलिस ने नहीं किया हस्तक्षेप
पुलिस पूछताछ में दोनों ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर लेने की जानकारी दी और उससे संबंधित कागजात भी प्रस्तुत किए। पुलिस ने जब देखा कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी कर चुके हैं तो उन्होंने परिवारों को समझाया और कानून के दायरे में कार्यवाही करते हुए शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। दोनों के परिवारों को पाबंद कर दिया गया। जिससे किसी भी प्रकार की अशांति न फैले।
हिंदू धर्म अपनाकर मंदिर में की शादी
तमन्ना ने अपने प्रेमी चंदन के साथ हिंदू धर्म को अपनाते हुए फूलपुर तहसील के मकसुदिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया। शादी के दौरान युवती ने अपना नाम बदलकर ‘तनु मौर्य’ रख लिया। विवाह के समय लड़की पक्ष का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था।
अब पुलिस क्या करेगी?
दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़ा था और दोनों युवक-युवती एक ही गांव के निवासी हैं। जिसके कारण शुरुआती तौर पर विवाद भी हुआ। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया था। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है।