

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में नाले में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल पर जुटी भीड़, मौके से पहुंची पुलिस
Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। शव की पहचान 30 वर्षीय कमलेश साहनी पुत्र ओम प्रकाश साहनी के रूप में हुई है। मृतक बर्दिया चुनहिया टोला का निवासी बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
#सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में नाले में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।#Sonbhadranews #MysteriousDeath #MurderSuspicion @Uppolice pic.twitter.com/KQt6kny3hv
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 31, 2025
स्थानीय लोगों के अनुसार, कमलेश साहनी शनिवार की रात से ही घर से लापता था। परिजन उसे आसपास के इलाकों में ढूंढ रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह गांव के पास बह रहे एक नाले में उसका शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। युवक के शरीर पर कुछ जगहों पर चोट के निशान भी दिखाई दिए, जिससे परिजनों की हत्या की आशंका और भी गहरी हो गई है।
कमलेश की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ पारिवारिक विवादों के चलते उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी और तभी से अलग रह रही थी। परिवार में यह भी चर्चा है कि कमलेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
रोते-बिलखते परिजन
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Sonbhadra News: गाय को बचाने में मासूम ने गवाई जान, गांव में मचा कोहराम
मामला हत्या है या दुर्घटना, यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा, लेकिन जिस प्रकार से शव संदिग्ध स्थिति में मिला है, उससे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहन जांच की मांग की है ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके।
Sonbhadra News: वृद्ध महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, दो बहुओं ने ही की थी हत्या
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।