मासूम बेटे की मां पर जुल्म, दहेज के लिए पीटा, अब पीड़िता ने गोरखपुर पुलिस से मांगा इंसाफ

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग, बेरहमी से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 January 2026, 11:55 PM IST

Gorakhpur: घर, जो एक महिला के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, वहीं जब जुल्म और खौफ का अड्डा बन जाए तो इंसान टूटने लगता है। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र से सामने आया यह मामला उसी कड़वी सच्चाई को बयां करता है, जहां दहेज की भूख ने एक विवाहिता की जिंदगी को नर्क बना दिया। शादी के तीन साल बाद भी ससुराल में सम्मान और सुरक्षा न मिलने पर आखिरकार पीड़िता को पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

तीन साल से चल रहा था उत्पीड़न

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी साधना पत्नी विनय कुमार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पहले विनय कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल में दहेज को लेकर ताने और दबाव शुरू हो गया। साधना का आरोप है कि पति विनय कुमार, ससुर लालधारी और सास माला देवी लगातार दहेज की मांग करते रहे और मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, जल्द जेल से बाहर आएगा आरोपी, कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

मासूम बेटे के बावजूद नहीं बदला रवैया

पीड़िता ने बताया कि उसका एक 10 माह का मासूम बेटा भी है, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। आरोप है कि कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौते की कोशिश की गई, मगर हर बार हालात और ज्यादा बिगड़ते चले गए।

5 जनवरी की रात की दरिंदगी

साधना के अनुसार 5 जनवरी की रात करीब 9 बजे दहेज को लेकर फिर विवाद हुआ। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे लात-मुक्कों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा गया। मारपीट में उसकी पीठ, कमर, पेट और आंख में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे वह बुरी तरह डर गई।

लोगों की हत्या करने वाले गैंग पर बड़ा एक्शन, गोरखपुर पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, अपराधियों में मचा हड़कंप

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता की तहरीर पर गोला पुलिस ने पति विनय कुमार, ससुर लालधारी और सास माला देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 352, 351(3) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 January 2026, 11:55 PM IST