Moradabad News: पैसों के विवाद में जानें क्या कर डाला दबंगों ने, 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद में पांच हजार रुपये उधारी के पैसों के विवाद में दबंगों ने एक परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 1 May 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव विशनपुर भीमाठेर में हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां पांच हजार रुपये उधारी के पैसों के विवाद में दबंगों ने एक परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की। साथ ही ये भी आरोप है कि युवती के साथ बदसूली की भी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के गांव निवासी नूर हसन ने बताया कि गांव के ही मुन्ना ने उससे पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जो काफी समय से बकाया चल रहे थे।

घर में घुसकर की मारपीट

नूर हसन ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने पैसे मांगने मुन्ना के घर गया तो वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा और गाली देने से मना करने पर आरोपी ने अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने नूर हसन के घर में भी घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की।

युवती के साथ हुई अभद्रता

ये भी आरोप लगाया है कि उसके परिवार की एक युवती के साथ अभद्रता भी की गई। गांव में मारपीट की सूचना पर अगवानपुर चौकी प्रभारी सुनील राठी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को वहां से खदेड़ा। जिसके बाद घायल नूर हसन और उसके परिवार की युवती व महिला को जिला अस्पता में उपचार के लिए भेजा गया।

18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मुन्ना, पीरा, इशहाक, हाकम अली, रिजवान, शाहिद, अमन, रशीद, मोनू, फैजान, फैजल, फरजन, यूसुफ, आलम खान समेत 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पैसे के मामले में चली गोली

यहां यह पहला मामला नहीं है बल्कि पिछले महीने अप्रैल में ही मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कमेटी के रुपयों के लेनदेन में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बच्ची के साथ मंदिर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड के पैर में जाकर गोली लग गई। जिसे स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और जिस रिवाल्वर से गोली चली उसको भी बरामद कर लिया गया है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 1 May 2025, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.