गायब बेटी, रोती मां और खामोश पुलिस…पढ़ें सोनभद्र की ऐसी स्टोरी; जो आपको भी कर देगी परेशान

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी 22 दिसंबर से लापता है। पिता की मौत के बाद मां ही परिवार का सहारा थी। एक हफ्ते बाद भी कोई सुराग नहीं, मां ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 December 2025, 2:19 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सिस्टम की संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 14 साल की एक नाबालिग किशोरी के लापता होने के बाद उसकी मां बीते एक हफ्ते से थाने, पुलिस और गांव के जिम्मेदारों के दरवाजे खटखटा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। बेटी के इंतजार में मां की आंखें पथरा गई हैं और हर गुजरता दिन उसके लिए किसी सजा से कम नहीं है।

घर से निकली और फिर नहीं लौटी

यह मामला जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव का है। यहां रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 22 दिसंबर को घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर से रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो मां ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जुगैल थाना पहुंचकर भी घटना की जानकारी दी गई।

इससे बुरा और क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले मिली हार फिर हुआ करोड़ों का नुकसान

पिता की मौत के बाद मां पर टूटी जिम्मेदारी

लापता किशोरी के पिता की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद से परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां के कंधों पर है। वह एक प्राइमरी स्कूल में रसोईया का काम करती हैं और उसी कमाई से घर चला रही थीं। बेटी ही उनकी सबसे बड़ी उम्मीद और सहारा थी। बेटी के लापता होने के बाद से मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

किशोरी की मां का आरोप है कि जुगैल थाना उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद न तो कोई ठोस कार्रवाई दिख रही है और न ही बेटी को ढूंढने के लिए कोई गंभीर प्रयास। मां का कहना है कि वह रोज पुलिस के पास जाती है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं।

OMG: दिल्ली-NCR और नोएडा की हवा आपको कर रही है पागल? इस खबर को पढ़कर आपका माइंड हो जाएगा हैंग

गांव में बढ़ती चिंता

कुरछा गांव में किशोरी के लापता होने से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं और बढ़ेंगी। ग्राम प्रधान ने भी पुलिस से लापता किशोरी को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है और मामले में गंभीरता दिखाने को कहा है।

एक मां की आखिरी उम्मीद

हर गुजरते दिन के साथ मां की चिंता और बढ़ती जा रही है। वह बस यही कह रही है कि उसकी बेटी सही-सलामत वापस आ जाए। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में ठोस कदम उठाती है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 28 December 2025, 2:19 PM IST