Site icon Hindi Dynamite News

Meerut News: किठौर में लखनऊ नारकोटिक्स टीम की छापेमारी, एक व्यक्ति हिरासत में, जानें पूरा मामला

लखनऊ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Meerut News: किठौर में लखनऊ नारकोटिक्स टीम की छापेमारी, एक व्यक्ति हिरासत में, जानें पूरा मामला

मेरठ: यूपी के मेरठ के किठौर क्षेत्र में बुधवार को लखनऊ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसे नारकोटिक्स तस्करी के मामले में संदिग्ध माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लखनऊ से आई नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सुबह करीब 9:45 बजे किठौर थाने से अपनी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान संभल के एक नारकोटिक्स तस्कर नाजिम पुत्र राशिद को भी साथ लाया गया था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

टीम ने जलालुद्दीनपुरा में दी दबिश

इस दौरान, टीम ने किठौर के मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में मिस्त्री मौमीन पुत्र अखलाक के घर पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। मौमीन को थाने लाया गया, जहां उससे घंटों पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद नारकोटिक्स टीम दोबारा मौमीन के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों को बाहर निकालकर मकान की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने पूरे घर को खंगाला, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री या नारकोटिक्स से संबंधित सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद दोपहर करीब 2:15 बजे टीम मौमीन और नाजिम को साथ लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाजिम ने पूछताछ में मौमीन को नारकोटिक्स का बड़ा सप्लायर बताया है। नाजिम से लगभग चार लीटर तरल नारकोटिक्स बरामद होने की बात सामने आई है, जिसे उसने मौमीन से खरीदने का दावा किया। नाजिम ने यह भी बताया कि वह मौमीन से ही नारकोटिक्स खरीदकर तस्करी करता था। हालांकि, इस पूरे मामले में मौमीन के परिवार ने इसे रंजिशन फंसाने का आरोप लगाया है। मौमीन के बेटे अजीम ने बताया कि उनका परिवार ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। करीब तीन साल पहले नाजिम ने उनके परिवार से एक ट्रक खरीदा था और दो लाख रुपये का बयाना दिया था। लेकिन उसी दौरान नाजिम ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल चला गया। मौमीन ने चार महीने तक इंतजार करने के बाद ट्रक किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और नाजिम को बयाना लौटाने से इनकार कर दिया।

मौमीन के परिजनों ने लगाया ये आरोप

मौमीन के परिवार का दावा है कि नाजिम ने बयाना न लौटाने की रंजिश के चलते मौमीन को नारकोटिक्स तस्करी के मामले में फंसाया है। परिवार का कहना है कि नाजिम ने झूठे आरोप लगाकर मौमीन को इस मामले में घसीटा। इस बीच, नारकोटिक्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। फिलहाल, लखनऊ नारकोटिक्स टीम इस मामले की गहन जांच में जुटी है और मौमीन से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version