Site icon Hindi Dynamite News

Meerut: हरिद्वार से कांवड़ लेकर आये युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का प्रयास

हरिद्वार से कांवड़ लाकर जलाभिषेक करना भारी पड़ गया। मेरठ से बुधवार को कांवड़ लेकर आ रहे एक युवक की उसकी परिजनों ने लाठी-ड़डों से पिटाई करने के लिए दौड़े।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Meerut: हरिद्वार से कांवड़ लेकर आये युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का प्रयास

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से गुरुवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे एक युवक की उसके ही परिजनों ने लाठी डंडों से पीटने का प्रयास किया।

डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार मामला फलावदा कस्बे के मोहल्ला होली चौक मंदवाडी रोड का है।

जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम समुदाय का है। वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया और  बुधवार को मंदिर में जलाभिषेक किया। जिस पर उसके परिजन और मोहल्ले वाले तिलमिला गए और उसकी  पिटाई करने के लिए दौडें।

शाकिर को हरिद्वार से कांवड़ लाकर जलाभिषेक करना भारी पड़ गया। अब उसके परिवार और मोहल्ले के लोग धमकी दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शाकिर मजदूरी का काम करता है। उसने बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह भगवान शिव की पूजा पिछले तीन साल से करता आ रहा है। इसलिए वह इस बार हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर आया। फलावदा और गडीना के मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया।

जल चढ़ाने के बाद जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसके माता-पिता व मोहल्ले के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटने के लिए दौड़े।

शाकिर का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने कहा भगवान शिव की पूजा करना छोड़ दे। उसने परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंन धमकी देते हुए कहा कि तू शिव की पूजा करना छोड़ दे, नहीं तो तुझे मार देंगे।

Uttarakhand: काशीपुर मंडी में रिश्वतखोरी का खुलासा, मंडी सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पीड़ित शाकिर ने कहा कि वह शिव का भक्त है जिस पर उसके परिजनों ने कहा कि तू शिव की पूजा करना छोड़ दे, नहीं तो तुझे मार देंगे।

पुलिस ने बताया कि युवक ने थाने में शिकायत दी है। उसने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। उसने हिंदू धर्म अपनाने की बात कही है।

Exit mobile version