

दिल्ली एनसीआर में महिलाओं से लूट करने वाले लुटेरे को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
मेरठ: जनपद की पुलिस को मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी हैं। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली एनसीआर में महिलाओं से चेन लूटने की वारदातों को अंजाम देता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान परवेज आलम उर्फ सोनू के रुप में हुई हैं, जिसपर 113 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी दिल्ली में दिल्ली में 17 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका था और इन दिनों मेरठ और आसपास के जिलों में लूट की वारदात को दे रहा था। स्वाट टीम और नौचंदी थाना पुलिस ने आरोपी परवेज समेत लूट का माल खरीदने वाले साथी अंकुर सैनी को भी गिरफ्तार किया हैं।
गाजियाबाद के रहने वाला वाले लुटेरे परवेज आलम ने 2014 में की थी पहली लूट थी, करोलबाग के बिड़नपुरा में आरोपी शेख हसीबुल को लूट का माल बेचता था। डेढ़ साल पहले परवेज आलम जेल से छूटकर आया था फिलहाल वह लूट का माल मेरठ भूड़बराल के सुनार अंकुर सैनी को बेचता था। आरोपी ने लूटा हुआ माल 12 लाख में अंकुर सैनी को ही बेचा था। पुलिस मे आरोपी के पास से लूटी हुए चेन, एक लाख रुपए, तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी, मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने कहा आरोपी मेरठ और आसपास के जिलों में लगातार लुट की वारदातों को अंजाम दे रहा था, पुलिस को आरोपी काफी समय से तलाश थी। आरोपी पर 113 मुकदमे दर्ज है, लगातार दिल्ली एनसीआर में भी वह लुट की वारदातों को आंजाम दे रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी परवेज आलम उर्फ सोनू को उसके साथी अंकुर सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया।