Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में मिस्त्री ने बर्बाद की विकलांग महिला की जिंदगी, इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता

फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र की पूनम देवी ने एक मिस्त्री पर अधूरा काम छोड़कर भागने, पैसे ठगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उन्होंने न्याय की मांग की है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
फतेहपुर में मिस्त्री ने बर्बाद की विकलांग महिला की जिंदगी, इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता

Fatehpur: फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे की रहने वाली पूनम देवी ने मिस्त्री द्वारा ठगी और धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका धन वापस दिलाया जाए।

क्या है पूरा मामला?

पूनम देवी ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपने पुराने मकान की मरम्मत और कुछ नए निर्माण कार्य के लिए बीबीहाट, थाना थरियांव निवासी मिस्त्री दिलीप पुत्र रामखेलावन को ठेका दिया था। तय अनुबंध के अनुसार, प्लास्टर, किचन व बाथरूम की मरम्मत, टाइल्स लगवाने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये की राशि पर समझौता हुआ था।

बलिया में शिक्षक का मर्डर, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली

80 हजार रुपये अदा कर चुकी थी पूनम

काम की शुरुआत 10 अप्रैल 2025 को हुई थी और पूनम देवी के अनुसार वह अब तक मिस्त्री को 80 हजार रुपये अदा कर चुकी थी। इस रकम के भुगतान से जुड़ी रसीदें और दिलीप के हस्ताक्षर उन्होंने अपनी डायरी में सुरक्षित रखे हैं, जो सबूत के तौर पर पेश किए जा सकते हैं।

फिर अचानक हुआ ऐसा

लेकिन पूनम देवी का आरोप है कि 21 जून 2025 के बाद दिलीप ने काम करना बंद कर दिया और अधूरा निर्माण छोड़कर कहीं चला गया। जब पूनम देवी ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो दिलीप ने साफ तौर पर कहा कि वह अब कोई भी काम पूरा नहीं करेगा।

गोरखपुर में बवाल: पूरा थाना सस्पेंड, STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे

पूनम देवी को दी धमकी

इतना ही नहीं विरोध जताने पर दिलीप ने पूनम देवी को गाली-गलौज की और धमकी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा बोलोगी तो जान से मरवा दूंगा और किसी झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा।

पूनम देवी आर्थिक तंगी से जूझ रही

गौरतलब है कि पूनम देवी पैर से विकलांग हैं और उनका परिवार बेहद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पति एक छोटे से ढाबे में काम करते हैं और घर की आय का मुख्य स्रोत वही हैं। इस ठगी से उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की चोट पहुंची है।

रकम वापस दिलवाने की मांग

अब उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मिस्त्री ने जानबूझकर ठगी की और अब उन्हें धमकियां दे रहा है, जिससे उनका परिवार भयभीत है। पूनम देवी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, दंडात्मक कार्रवाई करने और 80 हजार रुपये की पूरी रकम उन्हें वापस दिलवाने की मांग की है।

धरना देने को मजबूर पूनम देवी

पूनम देवी का कहना है कि अगर उन्हें समय रहते न्याय नहीं मिला तो वे आगे धरना-प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी शिकायत पर गंभीरता से ध्यान देगा और उन्हें न्याय मिलेगा।

Exit mobile version