Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव एक विवाहिता युवती का शव घर के कमरे में लगे कुंडी से लटकता मिला। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान वाहिदा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला ने पिता को बताई सारी घटना
बता दें कि घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है, वहीं मायका पक्ष की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतका के पिता अलाउद्दीन अंसारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले वाहिदा ने उन्हें बताया था कि उसका पति, सास और ननंद दहेज की मांग कर रहे हैं और मानसिक दबाव बना रहे हैं।
ससुराल पक्ष लगातार कर रहा था दहेज की मांग
अलाउद्दीन ने बताया कि विवाह के समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार गृहस्थी का पूरा सामान दिया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और लगातार दहेज की मांग करते रहे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर परिवार के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पिता ने लगाए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
पीड़ित पिता का दावा है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई और बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से मृतका के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।