नोएडा में रील का खुमार: ट्रैक्टर से स्टंट, स्टेरिंग छोड़कर ड्राइविंग सीट पर हुआ खड़ा, पुलिस ने घर भेजा 49 हजार रुपये का चालान

इस वायरल वीडियो में तीन अलग-अलग क्लिप्स हैं। जिनकी कुल लंबाई 14 सेकेंड से कुछ ज्यादा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 2:35 PM IST

नोएडा: रील बनाने का खुमार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है। जहां ट्रैक्टर सवार एक युवक ने खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वायरल रील बनाई है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के आसपास की है। जहां एक युवक ट्रैक्टर चला रहा था और उसका साथी यह सब वीडियो में रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए सख्त एक्शन लेने की अपील की। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 49,000 रुपये का चालक काटा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस वायरल वीडियो में तीन अलग-अलग क्लिप्स हैं। जिनकी कुल लंबाई 14 सेकेंड से कुछ ज्यादा है। तीनों वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर चला रहा है और अचानक से वह ड्राइविंग सीट से खड़ा हो जाता है। वह स्टंट करता हुआ ट्रैक्टर चला रहा है, जो बेहद खतरनाक है। एक अन्य वीडियो में दो युवक ट्रैक्टर पर बैठकर रश ड्राइविंग करते हुए दोपहिया वाहन की तरह ट्रैक्टर चला रहे हैं। इस प्रकार की रश ड्राइविंग बड़े हादसे को न्योता देती है। यह किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकती है।

सॉन्ग में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल

वायरल वीडियो में जो बैकग्राउंड सॉन्ग का इस्तेमाल किया गया है, वह भी विवाद का कारण बन रहा है। गाने में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है। यह गाना वीडियो में जोड़ा गया है, जो एक गंभीर सामाजिक मुद्दा बन गया है।

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो के वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई कर दी। पुलिस ने इस वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर और चालक की पहचान कर ली है। पुलिस ने ट्रैक्टर की पहचान करके उसका चालान काट दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर का 49,000 रुपये का चालान काटा है। इतना मोटा चालान देखकर आरोपी डर गया है।

नोएडा में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के मामले

यह पहला मौका नहीं है, जब नोएडा में इस तरह की स्टंट वीडियो वायरल हुई हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी खतरनाक वीडियो सामने आई हैं, जिसमें युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। इन वीडियो ने ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है, क्योंकि इस प्रकार की गतिविधियां आम तौर पर सड़क पर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।

बड़ा हादसा हो सकता था

नोएडा में ट्रैक्टर से स्टंट करना किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। विशेषकर जब ट्रैक्टर को एक साथ दो लोग चला रहे हों और दोनों युवक बिना हेलमेट या सुरक्षा उपकरणों के इसे चला रहे हों तो यह और भी खतरनाक हो जाता है। यह घटना ट्रैक्टर चालकों को यह चेतावनी देती है कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही से किए गए स्टंट किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकते हैं।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 9 June 2025, 2:35 PM IST